चाईबासा (झारखंड) के एक मंदिर में चोरी करने घुसा चोर चुराए हुए सामान के साथ वहीं सो गया जिसका वीडियो सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, चोर नशे में था और मंदिर से चांदी का त्रिशूल व कुछ सिक्के थैले में भरकर वह वहीं सो गया। अगली सुबह मंदिर में सोए चोर को देखकर पुजारी ने पुलिस को सूचित किया।