झारखंड के कोलेबिरा घाटी के फीकपानी में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने सफेद सफारी से 5 प्रतिबंधित मवेशी बरामद किए। वाहन पर पुलिस की नेम प्लेट लगी थी। चालक व एक अन्य व्यक्ति जंगल में फरार हो गए। एसपी सिमडेगा एम. अर्शी ने बताया कि वाहन जब्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है।