Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
झारखंड में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में ₹15 लाख के 2 इनामी नक्सली हुए ढेर
short by रघुवर झा / on Saturday, 24 May, 2025
लातेहार (झारखंड) में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में झारखंड जन मुक्ति परिषद (नक्सली संगठन) के शीर्ष नेता पप्पू लोहरा समेत 2 नक्सली मारे गए। पप्पू के ऊपर ₹10 लाख का इनाम था। वहीं, दूसरे नक्सली की पहचान प्रभात गंजू के रूप में हुई जिसके ऊपर ₹5 लाख का इनाम था। मुठभेड़ में एक अन्य नक्सली घायल हुआ है।