झारखंड में नक्सलियों का अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण हुआ। झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के सुप्रीमो रवींद्र यादव समेत 9 उग्रवादियों ने लातेहार पुलिस के सामने सरेंडर किया। इनमें 5 इनामी नक्सली शामिल हैं। नक्सलियों ने 5 एके-47 समेत 12 हथियार भी सौंपे। पुलिस के अभियान से दबाव में आए संगठन ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।