झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे व आखिरी चरण में आज (बुधवार) 38 सीटों के लिए हुई वोटिंग में शाम 5 बजे तक 67.59% मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान जामताड़ा ज़िले (76.16%) में और सबसे कम मतदान बोकारो ज़िले (60.97%) में हुआ। गौरतलब है कि प्रदेश की 81 सीटों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।