Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
झोलाछाप डॉक्टर ने असम में कीं 50+ सिज़ेरियन डिलीवरी, ऑपरेशन थिएटर से ही हुआ गिरफ्तार
short by ऋषि राज / on Tuesday, 5 August, 2025
सिलचर (असम) में पुलक मलाकार नामक फर्ज़ी डॉक्टर को ऑपरेशन थिएटर से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह सिज़ेरियन डिलीवरी कर रहा था। मलाकार ने 2 निजी अस्पतालों में 50+ सिज़ेरियन व गायनोकोलॉजिकल सर्जरी की थीं। जांच में उसके सभी मेडिकल दस्तावेज़ फर्ज़ी पाए गए। पुलिस के मुताबिक, यह पिछले 6 महीने में पकड़ा गया 14वां फर्ज़ी डॉक्टर है।