टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा से जब इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने पूछा कि वह अपना फिगर कैसे मेंटेन करके रखती हैं तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं जीवन के 15 साल तक वज़नी थी…यही बात मुझे प्रेरित रखती है।” अन्य यूज़र ने जब कृष्णा से ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज़ दिखाने को कहा तो उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की तस्वीर शेयर की।