टिक-टॉक स्टार मेघा ठाकुर (21) का कनाडा में निधन हो गया है। उनके माता-पिता ने लिखा, "बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारी...खूबसूरत बेटी का 24 नवंबर को अचानक निधन हो गया।" उन्होंने लिखा, "मेघा आत्मविश्वास से भरी और आत्मनिर्भर नौजवान लड़की थी। उसकी बहुत याद आएगी। इस समय हम मेघा के लिए आपकी दुआएं चाहते हैं।"