रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवी ऐक्ट्रेस श्रुति शनमुगा प्रिया के पति अरविंद शेखर का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। बकौल रिपोर्ट्स, 30 वर्षीय अरविंद पेशे से एक बॉडीबिल्डर थे और अरविंद व श्रुति की शादी को एक साल भी नहीं हुआ था। श्रुति ने 'भारती कन्नम्मा', 'वाणी रानी', 'अम्मावुकू' समेत कई शो में काम किया है।