ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी जोडी बर्रेज का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह विंबलडन मैच के दौरान लगभग बेहोश हो चुके एक बॉल बॉय की मदद करती नज़र आ रही हैं। वीडियो में बर्रेज बॉल बॉय को स्पोर्ट्स ड्रिंक और न्यूट्रिशनल जेल देती नज़र आईं। घटना के कारण मैच 10 मिनट के लिए बाधित हो गया था।