एलन मस्क की ट्विटर को खरीदने की पेशकश स्वीकार होने के बाद उन्होंने एप्पल ऐप स्टोर के टॉप चार्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, "एप्पल स्टोर पर...(डॉनल्ड ट्रंप के) 'ट्रुथ सोशल' ने...ट्विटर व टिकटॉक को पछाड़ दिया है।" इस पर एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा, "अब आप एप्पल स्टोर को भी खरीदकर...इसका हल निकाल लें।"