मेक्सिको में 150 लोगों को लेकर टेकऑफ करने जा रहे डेल्टा एयरलाइंस के बोइंग 737 विमान के ऊपर एक दूसरा प्लेन लैंड करते-करते बचा है। फ्लाइटरडार24 के अनुसार, एयरपोर्ट के जिस रनवे पर ऐरोमेक्सिको की फ्लाइट लैंड हुई उसी पर डेल्टा की फ्लाइट टेकऑफ करने जा रही थी। गनीमत रही कि वक्त रहते डेल्टा के पायलट्स ने ब्रेक लगा लिए।