Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
टेक एक्सपर्ट ने बताया- ग्लोबल जॉब्स में नहीं चलता IIT टैग; ऑनलाइन छिड़ी बहस
short by ऋषि राज / on Tuesday, 20 May, 2025
लंदन में रहने वाले टेक एक्सपर्ट कुणाल कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर बताया कि विदेश में आईआईटी टैग से नौकरी नहीं मिलती बल्कि काम और प्रोजेक्ट ज़्यादा मायने रखते हैं। उन्होंने एक उदाहरण शेयर किया जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को आईआईटी पास आउट बताया और एआई नौकरी के लिए रेफरल मांगा। उनकी पोस्ट पर ऑनलाइन बहस छिड़ गई है।