Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर SEBI के कर्मचारियों की क्या-क्या हैं प्रमुख शिकायतें?
short by अनुज श्रीवास्तव / on Thursday, 5 September, 2024
बाज़ार नियामक सेबी के लगभग 500 कर्मचारियों ने 'टॉक्सिक वर्क कल्चर' को लेकर संस्था के शीर्ष प्रबंधन पर गैर-पेशेवर भाषा का उपयोग करने, चिल्लाने व बैठकों में उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। कर्मियों ने शीर्ष नेतृत्व पर उनकी इंट्रा-डे उपस्थिति पर भी नज़र रखने का आरोप लगाया। कर्मचारियों ने ओवरटाइम करवाने का भी आरोप लगाया।
read more at Hindustan Times