दिल्ली पुलिस ने लंबी जांच के बाद टैक्सी ड्राइवरों की हत्या कर मगरमच्छों को खिलाने वाले देवेंद्र शर्मा उर्फ 'डॉक्टर डेथ' को दौसा (राजस्थान) से पकड़ा है। 67-वर्षीय देवेंद्र 2023 में तिहाड़ जेल से परोल मिलने के बाद फरार हो गया था और आश्रम में पुजारी के वेश में रह रहा था। टीम ने खुद को उसका शिष्य बताया था।