टाटा समूह और यूरोपीय विमानन कंपनी एयरबस साथ मिलकर भारत की पहली निजी फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) को कर्नाटक के कोलार में स्थापित करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह यूनिट 'मेक इन इंडिया' योजना के तहत बनाई जाएगी और यह दुनिया की केवल 4 ऐसी असेंबली यूनिट्स में से एक होगी। बाकी 3 यूनिट फ्रांस, अमेरिका और ब्राज़ील में मौजूद हैं।