टाटा समूह की कंपनी टाइटन दुबई की ज्वेलरी रिटेलर दमास ज्वेलरी में $283 मिलियन में 67% हिस्सेदारी खरीदेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह लेनदेन 31 जनवरी 2026 को या उससे पहले पूरा होने की उम्मीद है। टाइटन के शेयर सोमवार को मामूली तेज़ी के साथ ₹3,428 पर बंद हुए और मंगलवार को यह शेयर फोकस में रह सकता है।