टाटा समूह की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में गुरुवार को 5% से अधिक की तेज़ी दर्ज की गई और यह ₹732.30 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी द्वारा जापान स्थित राकुटेन सिम्फनी के साथ स्ट्रैटेजिक साझेदारी की घोषणा किए जाने के बाद यह तेज़ी देखी गई। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया के पास कंपनी के 18,00,000 शेयर हैं।