टाटा की टाइटन ने जून तिमाही में ₹1,091 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है जो सालाना आधार पर 53% की वृद्धि है। इस दौरान टाइटन का रेवेन्यू 24.6% बढ़कर ₹16,523 करोड़ हो गया है। सोने के भाव में लगातार तेज़ी के कारण ज्वेलरी सेग्मेंट में उसका रेवेन्यू 19% बढ़ा। नतीजों के बाद शुक्रवार को कंपनी का शेयर फोकस में रहेगा।