टाटा स्टील को इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़ी कथित अनियमितताओं पर करीब ₹1,000 करोड़ का जीएसटी नोटिस मिला है। वहीं, टाटा स्टील ने नोटिस को 'आधारहीन' बताया है। कंपनी ने कहा है कि उसने पहले ही ₹500 करोड़ का जीएसटी सामान्य व्यापार प्रक्रिया के तहत चुका दिया है और शेष ₹400 करोड़ से अधिक की देनदारी अभी विवादित है।