टाटा स्टील को वित्तवर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹1,201 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹555 करोड़ था। इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹56,218 करोड़ रहा जो सालाना आधार पर 4.2% कम है। कंपनी के बोर्ड ने वित्तवर्ष-25 के लिए ₹1 की फेस वैल्यू के ₹3.60/शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है।