Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
टाटा मोटर्स को लेकर क्या हैं चार रिस्क? समझकर ही खरीदें शेयर
short by Aakanksha / on Thursday, 12 June, 2025
ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने टाटा मोटर्स के शेयरों में चार डाउनसाइड रिस्क बताएं हैं। इनमें डॉलर के मुकाबले पौंड की 1% तेज़ी से मार्जिन पर 0.20% झटका, नए मॉडल्स के डिज़ाइन में फॉल्ट से ब्रांड इमेज और सेल्स प्रभावित होना, प्रमुख बाज़ारों में ज़्यादा इंसेंटिव देने से जगुआर लैंड रोवर के मार्जिन पर दबाव शामिल हैं।