इटली की ट्रक बनाने वाली कंपनी आईवेको को टाटा मोटर्स $4.5 बिलियन में खरीदने वाली है खबर के बाद टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 3.40% टूटकर ₹668.80 के स्तर पर आ गए। आज इस डील को मंज़ूरी मिल सकती है और यह टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है।