टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का सैलरी पैकेज वित्त वर्ष 2023-24 में 20% बढ़कर ₹135.32 करोड़ रहा। इसमें से चंद्रशेखरन को कंपनी के प्रॉफिट में कमीशन के तौर पर ₹122 करोड़ जबकि बाकी रकम सैलरी व अन्य चीज़ों के रूप में मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रशेखरन किसी भारतीय में सबसे अधिक सैलरी पैकेज पाने वाले अधिकारियों में शामिल हैं।