पैरेंटिंग कोच पुष्पा शर्मा ने बताया है कि टॉपर बच्चों के घरों में ये कुछ आदतें कॉमन दिखती हैं जिनका बच्चे की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ता है। उनके मुताबिक, इनमें 'शांत और इमोशनल सपोर्ट वाला घर, पैरेंट्स का पॉज़िटिव इन्वॉल्वमेंट, डेली रूटीन और डिसिप्लिन, स्टडी फ्रेंडली माहौल और मेहनत व ग्रोथ माइंडसेट' शामिल हैं।