Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
टिप्पणी से पहले होमवर्क करते: उद्धव के बयान 'BJP ने पटेल समुदाय को भड़काया' पर BJP प्रवक्ता
short by प्रियंका तिवारी / on Sunday, 6 July, 2025
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान 'बीजेपी ने 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पटेल समुदाय को भड़काकर उसे अन्य समुदायों से अलग-थलग किया' पर गुजरात में बीजेपी प्रवक्ता रुतिज पटेल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "गुजरात में BJP व पाटीदार समुदाय एक सिक्के के दो पहलू है...उन्हें टिप्पणी से पहले होमवर्क करके...तथ्य जांचने चाहिए थे।"