चीन की टॉप फुडान यूनिवर्सिटी से पढ़ाई छोड़कर एक 24-वर्षीय युवक ने मैश किए गए आलू का स्टॉल खोला है। युवक ने डिप्रेशन, इंसोमनिया, पेट की समस्या और मेंटॉर के दुर्व्यवहार के कारण फुडान यूनिवर्सिटी छोड़ी थी। उसे अमेरिका में पीएचडी में दाखिला मिला लेकिन डॉनल्ड ट्रंप के फंडिंग कट के आदेश के बाद उसकी स्कॉलशिप वापस ले ली गई।