बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के बाज़ार पूंजीकरण में ₹1.60 लाख करोड़ की गिरावट आई जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को सर्वाधिक नुकसान हुआ और इसका मार्केट कैप ₹59,799 करोड़ घटकर ₹18,64,436 करोड़ रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाज़ार पूंजीकरण ₹30,185 करोड़ घटकर ₹9,90,015 करोड़ रहा और एचडीएफसी बैंक का बाज़ार पूंजीकरण ₹27,062 करोड़ घटकर ₹14,46,294 करोड़ रहा।