सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 के बाज़ार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से ₹2.07 लाख करोड़ की गिरावट आई है जिनमें सर्वाधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और भारती एयरटेल को हुआ। टीसीएस का बाज़ार पूंजीकरण ₹56,279 करोड़ घटकर ₹11,81,450 करोड़ पर और भारती एयरटेल का मूल्यांकन ₹54,483 करोड़ घटकर ₹10,95,887 करोड़ पर आ गया।