क्रोएशिया में एक रेस्टोरेंट में शिल्पा शेट्टी के एक महिला से बहस करने का वीडियो वायरल होने पर उनके पति व कारोबारी राज कुंद्रा ने अपना पक्ष सामने रखा है। राज ने कहा, "मैंने एक साल पहले टेबल बुक की थी...लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि...वो किसी और ग्रुप को दे दी गई है।" उन्होंने कहा, "यह निराशाजनक था।"