Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
टीम इंडिया की जर्सी के लिए नए स्पॉन्सर से ₹452 करोड़ मांग सकता है BCCI
short by Vipranshu / on Saturday, 30 August, 2025
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ड्रीम 11 के समय से पहले कॉन्ट्रैक्ट से निकलने के बाद बीसीसीआई नए फ्रंट-ऑफ-जर्सी स्पॉन्सर राइट्स से लगभग ₹452 करोड़ जुटाने की योजना बना रहा है। बकौल रिपोर्ट, यह स्पॉन्सरशिप 2025-2028 तक चलेगी जिसमें घरेलू, विदेशी मैचों के साथ आईसीसी व एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के टूर्नामेंट्स मिलाकर कुल 140 मैच शामिल होंगे।
read more at NewsBytes