झालावाड़ (राजस्थान) में सरकारी स्कूल की छत गिरने से जान गंवाने वाले 7 बच्चों का शनिवार को अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान एक बच्ची के अंतिम संस्कार में बाइक और साइकल के टायरों का इस्तेमाल किया गया जिसकी तस्वीर सामने आई है। गौरतलब है, ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इमारत की जर्जर हालत के बारे में पता था।