टोरंटो (कनाडा) में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 'भारत दिवस परेड' का आयोजन किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तान समर्थक भी आज उसी जगह एक जवाबी रैली आयोजित कर रहे हैं। पनोरमा इंडिया की चेयरपर्सन वैदेही भगत ने बताया कि इस वर्ष के समारोह का मुख्य आकर्षण 'भारत के बाहर सबसे बड़ा भारतीय ध्वज' है।"