ट्रेन टिकट बुकिंग के समय आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को 45 पैसे शुल्क के साथ यात्रा बीमा लेने का विकल्प दिया जाता है। इस शुल्क में ₹0.3814 के प्रीमियम के साथ ₹0.0343 सीजीएसटी और ₹0.0343 एसजीएसटी शामिल होता है। इस बीमा के तहत यात्री की मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर उसके परिजन को ₹10 लाख मिलते हैं।