अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बीच कोटक सिक्योरिटीज़ के श्रीकांत चौहान ने कुछ शेयर चुने हैं जो अच्छा लॉन्ग-टर्म रिटर्न दे सकते हैं। इनमें अदाणी पोर्ट्स (40%), डीएलएफ (35%), जिंदल स्टील (26%), टेक महिंद्रा (22%), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (14%) के शेयर शामिल हैं। टैरिफ चिंताओं के बीच मंगलवार को सेंसेक्स 800+ अंक गिरा।