कनाडा ने अमेरिकी टेक कंपनियों पर डिजिटल सर्विस टैक्स लगाने के अपने फैसले को रद्द कर दिया है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस फैसले के विरोध में कनाडा संग व्यापार वार्ता को बंद करने की घोषणा की थी जिसके बाद कनाडा ने अपना फैसला वापस ले लिया। बकौल कनाडा सरकार, अमेरिका संग व्यापार वार्ता बहाल हो गई है।