अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा चीन को छोड़कर अधिकतर देशों पर रेसीप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के लिए टाले जाने के बाद अमेरिकी शेयर बाज़ार बुधवार को रॉकेट बन गया। अमेरिकी शेयर बाज़ार सूचकांक नैसडैक 12% से अधिक चढ़ गया जो 2001 के बाद सर्वाधिक एकदिनी बढ़ोतरी है। एसऐंडपी 500 इंडेक्स 9.5% चढ़ गया जो 2008 के बाद सर्वाधिक बढ़ोतरी है।