Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ट्रंप के 50% टैरिफ के कारण 43%गिर सकता है अमेरिका को होने वाला भारतीय निर्यात: GTRI
short by Vipranshu / on Wednesday, 27 August, 2025
'ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव' (जीटीआरआई) के अनुसार, भारत पर अमेरिका के 50% टैरिफ के कारण भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात में 43% की गिरावट आ सकती है। जीटीआरआई के फाउंडर अजय श्रीवास्तव के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों में निर्यात 70% तक गिर सकता है जो $60.2 बिलियन से घटकर $18.6 बिलियन तक हो सकता है।
read more at RT