सीफूड एक्सपोर्टर कंपनियों के शेयरों में बुधवार को बंपर तेज़ी दिखी। शुरुआती कारोबार में अवंती फीड्स लिमिटेड, एपेक्स फ्रोज़न फूड्स लिमिटेड, वॉटरबेस लिमिटेड, आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड और कोस्टल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 20% तक उछल गए। यह तेज़ी यूरोपीय संघ द्वारा मंगलवार को भारत की 102 नई फिशरी यूनिट्स को एक्सपोर्ट की मंज़ूरी दिए जाने के बाद आई।