रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल ऑफिस मुनीर की मुलाकात के बाद दावा किया गया है कि ट्रंप ने मुनीर से पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और बंदरगाहों तक पहुंच की मांग की है। बकौल रिपोर्ट, इसके बदले ट्रंप ने मुनीर को 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान और मिसाइलें देने का वादा किया है।