Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ट्रंप ने सैमसंग को 25% टैरिफ लगाने की दी धमकी, कहा- अमेरिका में बनाओ फोन
short by Vipranshu / on Saturday, 24 May, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एप्पल के साथ-साथ सैमसंग को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर यह कंपनियां अमेरिका से बाहर फोन बनाती हैं तो इनपर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "टैरिफ केवल एप्पल तक सीमित नहीं...यह सैमसंग व उस प्रोडक्ट (फोन) को बनाने वाली हर कंपनी पर लागू होगा।"