पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने खुलासा किया है कि मार्च 2017 में ओवल ऑफिस में एक बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। मर्केल ने कहा, "मैंने यह कहने की गलती की कि हमें हाथ मिलाना चाहिए और उन्होंने (ट्रंप) ऐसा नहीं किया।" बकौल मर्केल, ट्रंप अटेंशन सीकर हैं।