अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ बढ़ते विवाद के बीच स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि उनकी एयरोस्पेस कंपनी अपने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को तत्काल बंद कर रही है। ट्रंप ने एलन की सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म करने की धमकी दी थी। इससे पहले मस्क ने कहा था कि उनके बगैर ट्रंप चुनाव हार जाते।