टोरेंट पावर को मध्य प्रदेश की एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी (एमपीपीएमसीएल) से 1600 मेगावॉट (2x800 मेगावॉट) कोल-बेस्ड पावर प्लांट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट से बिजली आपूर्ति के लिए ₹22,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट टोरेंट के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। इस ऑर्डर के तहत टोरेंट द्वारा बनाए गए प्लांट को एमपीपीएमसीएल कोयला प्रदान करेगी।