अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सिंगर-सॉन्गराइटर टेलर स्विफ्ट की फुटबॉल प्लेयर ट्रैविस कैल्सी से सगाई को लेकर कहा है, "मैं ट्रैविस को बधाई देता हूं, वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और बढ़िया इंसान हैं...टेलर स्विफ्ट भी एक शानदार इंसान हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।" ट्रंप ने पहले टेलर को लेकर कहा था कि वह अब हॉट नहीं रहीं।