ट्विटर के पूर्व सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने 'बिटचैट' नामक नया मेसेजिंग ऐप लॉन्च किया है जो बिना इंटरनेट, सर्वर या अकाउंट के भी काम करता है। यह सीधे एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक मेसेज भेजता है। यह ऐप ब्लूटूथ मेश नेटवर्क के ज़रिए आसपास के डिवाइसों के बीच सुरक्षित और अल्पकालिक चैट की सुविधा देता है।