ट्विंकल खन्ना ने बताया है कि वह ऐक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं लेकिन उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने उन्हें ऐक्टिंग करने के लिए मजबूर किया था। ट्विंकल ने कहा, "मैंने तो सीए की परीक्षा के लिए अप्लाई किया था।" बकौल खन्ना, उनकी मां (डिंपल) ने उनसे कहा था कि वह ऐक्ट्रेस बनने के बाद कुछ और कर सकती हैं।