टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) को सरकारी कंपनी बीएसएनएल से ₹2,903.22 करोड़ का ऐड-ऑन एडवांस परचेज़ ऑर्डर (एपीओ) मिला है। बकौल टीसीएस, यह एपीओ 18,685 साइट्स पर 4जी नेटवर्क की प्लानिंग, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और सालाना मेंटेनेंस से जुड़ा है। इस ऑर्डर के तहत टाटा का तेजस नेटवर्क ₹1,525.53 करोड़ का रेडियो ऐक्सेस नेटवर्क और इक्विपमेंट टीसीएस को सप्लाई करेगा।