सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में एक वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने बीते साल टेस्ट में सर्वाधिक 36 छक्के लगाए और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2008 में 22 छक्के लगाए थे। पिछले साल यशस्वी ने 15 टेस्ट की 29 पारियों में 54.74 की औसत से 1,478 रन बनाए।