इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज़्यादा रन (12,402) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। रूट ने श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कुमार संगकारा (12,400) को टेस्ट क्रिकेट में रन बानने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।